राशन कार्ड कटने के डर से महिलाएं नहीं कर रही लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन, मुख्यमंत्री ने दी राहत अब 1.40 लाख रुपए तक कर पाएंगी आवेदन

By
On:
Follow Us

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब वे महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी जिनकी वार्षिक आय 1.40 लाख रुपये तक है। पहले केवल 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को ही योजना के तहत 2100 रुपये की पहली किश्त दी जा रही थी। सरकार के इस निर्णय से लाखों महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा।

गुलाबी और पीले राशन कार्ड कटने के डर से पहले कई महिलाएं योजना में आवेदन करने से हिचक रही थीं। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र महिला सिर्फ राशन कार्ड की वजह से योजना से वंचित न रहे। अब वे महिलाएं जिनके परिवार की आय 1.40 लाख रुपये तक है, वे भी आवेदन कर सकेंगी।

समाज कल्याण विभाग ने पंचायत विभाग और सीपीएलओ (सामुदायिक पंचायत स्तर अधिकारी) को आदेश दिए हैं कि वे गांवों में जाकर महिलाओं से मौके पर आवेदन करवाएं। कई जिलों से रिपोर्ट आई थी कि ग्रामीण महिलाएं दस्तावेजों की कमी या आवेदन प्रक्रिया न समझ पाने के कारण आवेदन नहीं कर पा रही थीं। अब पंचायत सचिव घर-घर जाकर फार्म भरवा रहे हैं ताकि कोई पात्र महिला लाभ से वंचित न रह जाए।

25 अक्टूबर तक पूरे राज्य में लगभग 6.20 लाख महिलाओं ने इस योजना के तहत 2100 रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है। वहीं राज्य में कुल 19.62 लाख महिलाओं की पात्रता सूची तैयार की गई है। सरकार ने बताया कि अब तक की प्रक्रिया के तहत कई महिलाओं को तकनीकी कारणों से दिक्कतें आई थीं, जिन्हें अब सरल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन परिवारों के राशन कार्ड किसी कारणवश कट गए हैं या जिनकी पात्रता जांच लंबित है, उनका सत्यापन तेजी से किया जाए। पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर तक लाभ का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

राज्यभर में अब तक करीब 8 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। उम्मीद है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक बाकी पात्र महिलाओं को भी इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा।