Lado Laxmi Yojana: 1 नवंबर को इन महिलाओं को मिलेंगे ₹2500, इस तारीख तक करें आवेदन

By
Last updated:
Follow Us

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ गई है। जो भी महिलाएं इस समय लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन कर रही हैं उन सभी महिलाओं को इस अपडेट के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। मुख्यमंत्री नाथ सिंह सैनी 1 नवंबर 2025 को सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में ₹2100 जारी करने वाले हैं।

बता दे की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महिलाएं अपने मोबाइल में लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज और पात्रता निर्धारित की गई है। जो भी महिलाएं इस पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करेंगी वह आवेदन कर सकती हैं।

सालाना आय में शामिल होगा पैसा

जो भी महिलाएं इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्र होंगी उन महिलाओं को हर महीने ₹2100 मिलेंगे यानी सालाना 25,200 रुपए। यह राशि परिवार की सालाना आय में जोड़ी जाएगी सरकार का मुख्य उद्देश्य ही इस योजना को शुरू करने का है कि परिवार की आय को बढ़ाया जाए। लेकिन महिलाएं इस बात से बेफिक्र रहे कि उनकी आय बढ़ने से उन्हें अन्य किसी योजना का लाभ मिलना बंद हो जाएगा ऐसा नहीं होगा.

जो भी महिलाएं 25 अक्टूबर तक लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन कर पाएंगे वह 1 नवंबर को ₹2100 प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाएगी। इसलिए जिस भी महिला ने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि एक लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप्लीकेशन से पांच आवेदन किया जा सकते हैं।

लाडो लक्ष्मी आवेदन प्रक्रिया?

लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं और लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ओटीपी प्राप्त करें और ओटीपी वेरीफाई कर एप्लीकेशन को लॉगिन करें। अब आवेदन फार्म में पूछी की आवश्यक जानकारी दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।