Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026: सोलर वाटर पम्प लगाने पर सरकार दे रही 75% सब्सिडी

By
On:
Follow Us

हरियाणा सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर वाटर पंप लगवाने पर 75% की सब्सिडी दी जा रही है। पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य के किसानों को 3HP से लेकर 10HP तक की क्षमता वाले सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत कल 8050 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ऐसे किसान जो खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत किसानों का सिलेक्शन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. Haryana Solar Water Pumping स्कीम के लिए 25 दिसंबर 2025 से आवेदन शुरू होकर 29 दिसंबर 2025 तक चलेंगे.

Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 – पात्रता

सोलर वॉटर पंपिंग स्कीम में हरियाणा राज्य के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं. किसान के नाम पर बिजली आधारित कृषि पंप या सोलर पंप पहले से नहीं होना चाहिए. इसके अलावा किसान के पास कृषि भूमि से संबंधित जमावर्दी / फर्द यानी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए। जिन भी किसानों ने 2019 या 2023 के बीच बिजली आधारित ट्यूबवेल के लिए आवेदन किया था उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।

Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 – किसान द्वारा जमा राशि

कंट्रोलर का प्रकारसौर पंप का प्रकार और क्षमतादेय राशि (₹)
सामान्य3 HP DC, सबमर्सिबल₹46,891
सामान्य5 HP DC, सबमर्सिबल₹66,762
सामान्य5 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹64,507
सामान्य7.5 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹86,080
सामान्य10 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹109,924
यूनिवर्सल3 HP DC, सबमर्सिबल₹70,640
यूनिवर्सल3 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹66,371
यूनिवर्सल5 HP DC, सबमर्सिबल₹98,661
यूनिवर्सल5 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹98,450
यूनिवर्सल7.5 HP DC, सबमर्सिबल₹131,595
यूनिवर्सल7.5 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹121,458
यूनिवर्सल10 HP DC, सरफेस (मोनोब्लॉक)₹165,717

Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 – दस्तावेज

  • फैमिली आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • जमीन की फर्द

Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 – आवेदन प्रकिया

  • सबसे पहले saralharyana.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिंग करें.
  • अब सर्च बॉक्स में Solar water Pumping scheme लिख कर सर्च करें।
  • अब अप्लाई पर क्लिक करें और पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें।
  • अभी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
  • अब चालान निकले और बैंक में जाकर जमा राशि का भुगतान करें।
  • राशि जमा करने के बाद फिर से पोर्टल पर लॉगिन करें और रसीद अपलोड करें। और फाइनल प्रिंट अपने पास संभाल कर रखें।

Important Links

Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 Notificationयहां क्लिक करें
Haryana Solar Water Pumping Scheme 2026 Apply Onlineयहां क्लिक करें