हरियाणा में VIP नंबर प्लेट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1.17 करोड़ रुपये में बिका ये नंबर

By
Last updated:
Follow Us

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में वीआईपी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी ने इस बार नया रिकॉर्ड बना दिया है। फैंसी नंबर HR88B8888 ने बोली के दौरान 1.17 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जो अब तक देश का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है। यह नंबर चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र से संबंधित है।

45 लोगों ने किया आवेदन, शाम तक बोली पहुँची 1.17 करोड़ पर

इस खास नंबर के लिए कुल 45 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीलामी के अंतिम समय तक बोली लगातार बढ़ती गई और शाम होते-होते यह 1.17 करोड़ रुपये पर पहुँच गई।
वीआईपी नंबर लेने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है, जिसके तहत 4500 रुपये ब्लॉक फीस जमा करनी होती है। अलग-अलग लोग अपने मनपसंद नंबर के लिए ऑनलाइन बोली लगाते हैं और इसके लिए कुल 5 दिनों का समय दिया जाता है।

फीस नहीं कटवाने पर 4500 रुपये नहीं मिलते वापस

अगर कोई बोली लगाता है लेकिन बाद में निर्धारित फीस जमा नहीं करवाता, तो उसके 4500 रुपये ब्लॉक हो जाते हैं और वापस नहीं मिलते। ऐसे व्यक्ति को बोली प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है।

पिछले सप्ताह HR22W2222 नंबर 37.91 लाख में बिका

इससे पहले, पिछले सप्ताह HR22W2222 नंबर 37.91 लाख रुपये में बिका था। यह भी हरियाणा में वीआईपी नंबरों की बढ़ती मांग और लोगों की प्रीमियम नंबर पाने की होड़ को दर्शाता है।