गुरुग्राम: प्रदेश सरकार अपनी और सीवर की बिलों को लेकर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। गुरुग्राम के नगर निगम (MCG) ने सीवर और पानी के शुल्क के बड़े बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि निगम के पास 17000 से अधिक उपभोक्ताओं पर पानी और सीवर शुल्क का 180 करोड रुपए से ज्यादा का बकाया पड़ा है।
जानकारी के अनुसार सभी डिवीजन के जूनियर इंजीनियरों को वार्ड अनुसार डिफॉल्टरों की सूची सौंप दी गई है। जूनियर इंजीनियर अब इन बकायदारों को बिलों की बकाया राशि भुगतान करने के लिए केवल तीन दिन का समय देंगे. अगर फिर भी भुगतान नहीं होता तो सभी घरों और भावनाओं के पानी और शिविर के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.
30000 लोगों ने लगाया पानी का मीटर
गुरुग्राम में पानी सीहोर के कुल 187000 कनेक्शन है लेकिन इनमें से केवल 30000 लोगों ने ही पानी का मीटर लगवाया हुआ है मीटर की कमी के कारण पानी की वास्तविक खपत का आकलन लगाना मुश्किल है. जिससे न केवल राजस्व का नुकसान होता है बल्कि पानी की बर्बादी भी अधिक होती है.