सोनीपत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के अंतर्गत मंगलवार को जिला परिषद हॉल, सोनीपत में लाभार्थियों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न की गई। इस कार्यक्रम में गोहाना, खरखौदा, मुढ़लाना, गन्नौर एवं सिविल ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों के पात्र लाभार्थियों के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। योजना के अंतर्गत कुल 13 गांवों के 779 लाभार्थियों को उनके आवास हेतु भूमि के प्लॉट आवंटित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ललित सरीन ने की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर परिवारों को अपना आशियाना प्रदान करना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को आवास निर्माण के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार भूमि आवंटित की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि लकी ड्रॉ प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। सभी पात्र लाभार्थियों को मौके पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से ड्रॉ निकाला गया, ताकि किसी प्रकार की शंका न रहे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 सोनीपत जिले की लाभार्थियों की सूची
गोहाना ब्लॉक:
- गाँव बली ब्राह्मण – 55 लाभार्थी
- असलाना – 60 लाभार्थी
- बिसवान – 27 लाभार्थी
- भैंसवाल जटन – 119 लाभार्थी
- मिर्जापुर माजरा – 28 लाभार्थी
- राजलू गढ़ी आलम शाह – 50 लाभार्थी
- बरोदा – 18 लाभार्थी
- रूपगढ़ जाम – 57 लाभार्थी
मुढ़लाना ब्लॉक:
- गाँव शामड़ी क्षेत्र के अंतर्गत –
- बुरान – 36 लाभार्थी
- शिकारपुर – 34 लाभार्थी
- भुसाना – 143 लाभार्थी
- दादलान – 58 लाभार्थी
- कितलाना – 88 लाभार्थी
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि जिन लाभार्थियों के नाम लकी ड्रॉ में चयनित हुए हैं, उन्हें जल्द ही संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों के माध्यम से प्लॉट आवंटन पत्र सौंपे जाएंगे। इसके बाद लाभार्थी अपने आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।