राजस्थान पटवारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट आज 31 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है. राजस्थान पटवारी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को दो परियों में किया गया था. परीक्षा में शामिल हुए बच्चे फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फाइनली आज उनका इंतजार खत्म हुआ.
राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए कुल 3705 पदों पर विज्ञापन जारी हुआ था. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 को शुरू होकर 23 मार्च 2025 तक चली थी। इसके बाद इसे फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर 23 जून से 29 जून तक फिर से आवेदन मांगे गए थे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बता दें कि इस भर्ती के लिए दस्तावेज वेरिफिकेशन में उन आरक्षित वर्ग के 6366 और आरक्षित वर्ग के 1044 उम्मीदवार शामिल हुए थे. और राजस्थान पटवारी भर्ती में कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां होनी है. अब राजस्थान बोर्ड की तरफ से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में रिजल्ट वाले क्षेत्र पर क्लिक करें.
- अब पटवारी फाइनल रिजल्ट 2025 मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी इस पीडीएफ फाइल में आप अपना रोल नंबर और नाम सर्च करना है.