हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर से शुरू कर दिए गए है. इच्छुक इस टेस्ट के लिए 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को इस बार आवेदन करने के लिए केवल 10 दिन का समय दिया गया है.
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन के बाद सुधार का समय 2 दिन का यानी की 4 और 5 जनवरी का समय दिया जाएगा. अगर आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो इस तिथि के दौरान आवेदक सुधार कर सकते हैं.
HTET 2026 एग्जाम तिथि
हरियाणा एचटेट के लिए अगर हम परीक्षा तिथि की बात करें तो 17-18 जनवरी 2026 को एग्जाम कंडक्ट कराया जा सकता है. फिलहाल आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस बारे में मेंशन नहीं है लेकिन बाद में सूचित किया जाएगा.
HTET 2026 पात्रता
| Post | Qualification |
|---|---|
| PRT (Level-I) | 12th Pass + D.Ed. (Diploma in Education) |
| TGT (Level-II) | Graduate + B.Ed. |
| PGT (Level-III) | Post Graduate + B.Ed. |
HTET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक लिंक https://htet.eapplynow.com/ पर जाएं.
- अब Apply Online पर क्लिक करें।
- अब क्लिक हेयर तो न्यू रजिस्टेशन पर क्लिक करें.
- अब पूछी की जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद लॉगिन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
- ऑफिस का भुगतान करें और सबमिट करें.