Jio का नया साल पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लांस

By
On:
Follow Us

जिओ ने नए साल पर अपने 50 करोड़ यूजरों को नया तोहफा दिया है। बहुत ही सस्ते और किफायती नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। जो हमेशा हर और नए साल पर यूजर्स को ऑफर्स देता रहता है। Happy New Year 2026 ऑफर के तहत prepaid reacharge plans में अनलिमिटेड 5G, OTT सब्सक्रिप्शन, Google Gemini Pro फ्री शामिल है.

Annual Recharge Plan

Jio का Hero Annual Recharge Plan 3,599 में लांच किया गया है इसमे पूरे 12 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। यानी एक बार रे रिचार्ज करने के बाद सालभर देखने की जरूरत नहीं।

इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में google Gemini Pro पूरे 18 महीनों के लिए बिल्कुल फ्री मिलेगा। जिसका मूल्य 35,100 रुपए। इस प्लान में 2 महीने के लिए JIO Hotstart, जैसे ऐप्स का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा।

Super Celebration Monthly Plan

इस रिचार्ज प्लान की कीमत 500 रुपए है इसमे अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलेगा, इस प्लान वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान खास बात है की इसमे आपको Youtube प्रीमियम, JIOHotstart, Amazon Prime Video, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, डिस्कवरी+ SUN NXT, फ्री मिलेगा। इसके अलावा Google Gemini Pro भी फ्री मिलेगा।